पाली/हरदोई।इलाके के सहजनपुर गांव में बीती 16 जून को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करते समय बाबूराम मिश्र की मौत हो गई थी, मृतक के पुत्र सुनील द्वारा गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था जिसमें वांछित तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि सहजनपुर निवासी बाबूराम मिश्र की हत्या मामले मुख्य आरोपी अनूप बाजपेई को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ही पाली पुलिस ने निजामपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था शेष दो आरोपियों की तलाश जारी थी, बुधवार की सुबह गांव के लोगों का बयान दर्ज करने गई पुलिस वापस लौट रही थी नाद खेड़ा पुलिया के पास अनुज और यूसुफ कहीं जाने की फिराक में खड़े थे, दो दोनों आरोपी पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दोनों को धर दबोचा,उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पाली प्रभारी निरीक्षक राजेश राय ने बताया कि सहजनपुर हत्या मामले के तीनों आरोपी जेल में पहुंच गए हैं