January 31, 2026 11:41 am

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी‘‘-‘‘सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘

27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा

11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा- सीएमओ

हरदोई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनसख्या स्थिरता के सम्बन्ध में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्वेश्य से भारत सरकार की थीम ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी‘‘-‘‘सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ के अन्तर्गत 27 जून से 10 जुलाई 2021 तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखपाड़ा का आयोजन किया जायेगा।उन्होने बताया कि दम्पत्ति पखवाड़े के तहत जनपद में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आशाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने, साबुन या सेनेटाइजर से हाथ करने तथा उचित दूरी बनाने के प्रेरित किया जायेगा तथा परिवार नियोजन के सम्बन्ध में दो बच्चों में तीन वर्ष अन्तराल, परिवार नियोजन में पुरूषों की सहभागिता, प्रसव उपरान्त परिवार नियोजना एवं गर्भपात उपरान्त परिवार आदि विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।
सीएमओ ने समस्त अधीक्षक, बीपीएम व बी सीपीएम को निर्देश दिये हैं कि 26 जून 2021 तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी आशा संगिनी की बैठक बुलाकर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दें तथा उन्हें निर्देशित करें कि वह अपन क्लस्टर की समस्त आशाओं के साथ 26 जून के मध्य बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दें और आशा अपने क्षेत्र के लक्ष्य दम्पत्ति की सूची अपने बीएचआईआर को प्रेरित करेगीं और पखवाड़े के दौरान महिला/पुरूष नसबन्दी व कापर टी के लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ सम्भावित केसों की सूची ब्लाक मुख्यालय पर 10 जुलाई 2021 तक प्रत्येक दशा में आशा संगिनी के माध्यम से उपलब्ध करायें और निर्धारित तिथि पर अपने निकटस्थ आयोजित कैम्प में लाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें