हरदोई।ज़िला पंचायत अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी होंगी प्रेमावती। आज जारी सूची में उनका नाम घोषित हुआ है।उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रतिष्ठापरक मुक़ाबले में पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनीता वर्मा को भारी मतों से हराया था। सुरसा पंचम से बावन ब्लॉक की पूर्व अध्यापिका प्रेमावती वर्मा ने भाजपा से ज़िला पंचायत सदस्यी का चुनाव जीत ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दावा मज़बूती से ठोका था। ज्ञात हो कि वे अध्यापक पद से इस्तीफ़ा देकर चुनावी रण में कूदी थीं। उनके पति क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा पीके वर्मा ने सुरसा पंचम से हुए इस प्रतिष्ठा परक मुक़ाबले को नाक का सवाल बना लिया था।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …