हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के मिरगावॉ गांव में इमली का पेड़ काटने से मना करने पर एक युवक को लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।थाना क्षेत्र के मिरंगावा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार 35 पुत्र ओमप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके दरवाजे पर एक इमली का पेड़ खड़ा था। जिसे शुक्रवार को गांव के विवेक,कुलदीप उनकी पत्नी रूबी, उनके पिता घनश्याम काट रहे थे। जिसे काटने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी ले आए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …