एक पक्ष से महिला की मौत,दूसरे पक्ष से 2 भाई घायल
हरदोई।जिले में बाग में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया।इस दौरान धारदार हथियार से हमला करने पर एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना लोनार इलाके के कस्बा सवायजपुर कस्बे की रहने वाली सुनीता की सोनकली के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है।सुनीता के परिजनों ने बताया कि सदाराम के बाग की सोनकली का परिवार रखवाली करता है।शनिवार को उनकी बकरी बाग में चली गई थी।इसी को लेकर विवाद हुआ था,इसके बाद सुनीता गांव की एक दुकान पर सामान लेने जा रही थी,इसी दौरान सोनकली के बेटे मोनू, सोनू समेत 10-12 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी।घटना की जानकारी पर सुनीता के परिजन भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों से पक्षों से हुई मारपीट के दौरान सुनीता और दूसरे पक्ष से मोनू और सोनू घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया ,जहां पर चिकित्सकों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया है।वही मोनू की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया।इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।