जनपद में लक्ष्य के अनुरूप कुल 6545065 पौधे रोपित किये जायेगें:- वीके आनन्द
हरदोई।जनपद में होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने वृक्षारोपण कार्यक्रम से जुड़े सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।वृहद वृक्षारोपण की समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें तथा पौधारोपण मॉंग पत्र के अनुसार सम्बन्धित नर्सरी से 30 जून 2021 तक पौधों का उठान कराना सुनिश्चित करें तथा वृक्षारोपण पर विभागीय लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करायें।
उन्होने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण के उपरान्त वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शासन की गाईलाइन के अनुसार पौधारोपण की फोटो एवं विभागीय बैनर सहित करायें। बैठक में प्रभागीय निदेशक वन वीके आनन्द ने बताया कि समस्त विभागों आदि के सहयोग से जनपद में लक्ष्य के अनुरूप कुल 6545065 पौधे रोपित किये जायेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र सिंह यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा स्वामी दयाल, डीडी कृषि डा आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, उपायुक्त स्वरोजगार प्रमोद सिंह चन्द्रौल सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।