शक्ति मोबाइल अभियान के तहत पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया

माधौगंज(हरदोई)
गांव की महिलाओं व किशोरियों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सात दिनों से अलग अलग ग्राम पंचायतों में शक्ति मोबाइल अभियान के तहत पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव रुदामऊ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार से चलाए जा रहे शक्ति मोबाइल अभियान के तहत महिलाओं को एस आई मोहर सिंह व महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी, महिला आरक्षी मधु ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल,कालेज बन्द है।लड़कियां घर पर मोबाइल से पढ़ाई कर रही है उनके नम्बर पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील मैसेज व बात करे तो उसकी जानकारी पुलिस को दे दे।ताकि ऐसे खुराफाती व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।खेत पर काम करने वाली महिलाएं व लड़कियों के आने जाने पर अश्लील हरकत करने पर निःसंकोच पुलिस की मदद ले।भय व संकोच होने पर गांव की समिति में शामिल आशा बहु,प्रधान,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा अपनी बात को पुलिस तक पहुंचा सकती है। गांव की महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे सरकार के आदेश की जानकारी दी। उन्होंने 1090,112 सहित अन्य नम्बरो पर शिकायत दर्ज कराए जा सकने की बात कही। दौलतयारपुर, पिपरावा,कस्बे के मोहल्ला अम्बेडकर नगर, हुमायु पुर, तेरवा, आदि गांवों में जागरूकता कार्यक्रम हो चुका है।मौके पर हल्का सिपाही जितेंद्र,गौरव, प्रधान अनुज कुमार प्रतिनिधि सोनू तिवारी,साधना,लल्ली,शांति सहित आशा बहु आदि महिलाए व पुरुष मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगरपालिका बिलग्राम में अध्यक्ष अनिल राठौर ने फहराया तिरंगा

*नगर सहित क्षेत्र भर में मनाया गया गणतंत्र दिवस* *नगरपालिका बिलग्राम में अध्यक्ष अनिल राठौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *