मल्लावां/हरदोई।संदिग्ध हालात में किशोर ने गढ़ी गांव मोड़ के निकट फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किशोर के पिता ने हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली की राघौपुर चौकी क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी छोटे सिंह के 16 वर्षीय पुत्र शिवम ने मल्लावां राघौपुर रोड पर गढ़ी गांव की मोड़ के निकट स्थित महुआ के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ स्थानीय ग्रामीण पेड़ के पास से गुजरे तो शव को लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा घर से सुबह निकला था। घर पर कोई बातचीत भी नही हुई थी। उन्होंने बेटे की हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।