कासिमपुर (हरदोई):-थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौसगंज में ड्रग इंस्पेक्टर एवं एफएसओ द्वारा छापेमारी की गई। जिसके अंतर्गत अंकित ट्रेडर्स की दुकान से ऑक्सीटॉसिन की शीशियां बरामद हुई। बताते चलें गौसगंज में राम सिंह की कपिला पशु आहार की दुकान है, जिसमें पशु आहार से संबंधित खाद्य पदार्थ जैसे चौकर, चुनी, गटिया आदि की बिक्री होती है। ड्रग्स अधिकारी को जब सूचना मिली कि पशु आहार की दुकान में ड्रग्स की भी कालाबाजारी की जा रही है तो ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एफएसओ रामकिशोर, गौसगंज चौकी से कांस्टेबल आकाश कुमार आदि के द्वारा दुकान पर छापेमारी की गई। जिसमें अंकित ट्रेडर्स की दुकान से ऑक्सीटॉसिन की 150 ml की 12 शीशियां व 01 ml की 40 शीशियां बरामद हुई हैं। टीम ने सैंपल को लैब के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम कार्यवाही चल रही है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …