बघौली/हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सोहरिया बुजुर्ग का मजरा भुजा पुरवा निवासी मनोज ने बताया कि आज दोपहर 1:00 बजे आए भयंकर तूफान से मेरे घर की दीवार पलट गई ,जिसमें मेरी पुत्री रूपांशी उम्र 9 वर्ष की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में वंदना देवी उम्र 7 वर्ष व शीशपाल पुत्र मनोज व पवन उम्र 11 वर्ष घर में खड़ी दीवार भयंकर तूफान में पलट जाने से गिर गई और बंदना देवी उम्र 7 वर्ष शीशपाल को चोटे आई, वही पवन पुत्र संजय उम्र 11 वर्ष को भी पीठ में काफी चोटें आई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …