हरपालपुर/हरदोई।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा देवी ने निर्वाचित होने के बाद मंगलवार की दोपहर हरपालपुर विकासखंड के रानीखेड़ा गांव में स्थित बाबा नीब करोरी आश्रम में पहुंचकर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर समर्थकों ने फूल मालाओ से लादकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर भाजपा नेता एवं उनके पति पीके वर्मा,संत बच्चा स्वामी, गोविंद गुप्ता, श्याम पाठक,गौरव मिश्रा, राजीव चौहान आदि ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
