हरदोई।जनपद पुलिस ने खोये अथवा गिरे 50 फोन बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल यादव ने बताया कि सर्विलांस टीम ने 50 मल्टीमीडिया फोन बरामद किए हैं।इन मोबाइल फोनों की कीमत करीब 6 लाख रुपये है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल यादव ने मोबाइल स्वामियों को कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किये।फोन,मोबाइल स्वामियों के फोन पाते ही उन सबक चेहरे खिल उठे।