हरपालपुर/हरदोई।कस्बे के कोतवाली के चंद कदम दूरी पर एक दुकान के सामने पड़े टीन शेड के पाइप में गमछे से फांसी के फंदे पर युवक का शव झूलता पाया गया। कस्बे के ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले तो युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता देखा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मतौथा गांव निवासी नेकराम 30 पुत्र स्वर्गीय प्रभु दिल्ली में रहकर एक होटल में काम करता था। गुरुवार को वह दिल्ली से वापस अपने गांव आया था। शनिवार की सुबह हरपालपुर कस्बे में कोतवाली के चंद कदम दूरी पर एक दुकान के सामने पड़े टीन शेड के पाइप में गमछे से फांसी के फंदे पर शव झूलता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।युवक का शव कस्बे में फांसी के फंदे पर मिलने से हड़कंप मच गया।मृतक के भाई अनूप ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। वह शुक्रवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था। वही युवक का फांसी के फंदे पर लटकते मिले शव की तरह तरह की चर्चाएं कस्बे में हो रही हैं। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …