हरपालपुर/हरदोई।कटियारी क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई बारिश से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है।वही किसानों के चेहरे भी खिले नजर आये। उन्हें अब खरीफ की फसल की बुवाई की उम्मीद है। बरसात के चलते हरपालपुर कोतवाली जलाशय में तब्दील हो गई है। आने जाने वाले राहगीरों, फरियादियों व पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरपालपुर कोतवाली मुख्य मार्ग से नीचे होने के कारण रविवार को क्षेत्र में हुई बारिश के चलते जलाशय में तब्दील हो गई है।कोतवाली परिसर में बने आरक्षी आवासों में भी बरसात का पानी घुस गया है। जिससे आरक्षियों के आवासों में रखा सामान भी पानी से खराब हो गया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …