बिलग्राम/ हरदोई।गत 5जुलाई को हरदोई मार्ग पर आती हुई एक डी सी एम को पुलिस द्वारा बैफरिया गांव मे पकड़ा था जिसमें पांच साड़ व एक गाय को बरामद किया गया। बरामदगी के बाद मवेशियों को तरौली स्थित गौशाला क़ी सुपुर्दगी मेंदिया गया था औऱ वाहन मालिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
मामले क़ी विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ऩे बताया कि मामले क़ी जाँच मे बिंदु प्रकाश मे आए कि शाहाबाद कस्बा निवासी इमरान उर्फ़ शब्लू व साण्डी तिराहा साण्डी निवासी सलीम व उसका भाई सुलेमान द्वारा गौवशौ क़ो काटने के लिए ले जाया जा रहा था । मुखबिर कीं सूचना पर पसनेर पेट्रोल पंप के पास से इमरान व सलीम क़ो गिरफतार किया गया इमरान के पास से बांका औऱ छुरी बरामद हुई । दोनो को जेल भेज दिया गया तथा गाड़ी मालिक मुकर्रम निवासी गांव चमरवा रामपुर तथा गाड़ी कण्डेक्टर वहीद पता अज्ञात व सुलेमान निवासी साण्डी तिराहा फ़रार हैं । मामले मे गौवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम कीं धाराओं मे विवेचना क़ी जा रही है ।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …