कई सालों से तैनात हैं एक्स-रे टेक्नीशियन व सहायक
फ
मल्लावां/ हरदोई।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजूबाला ने कस्बे की सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर में गंदगी देखकर फटकार लगाई । सीएमओ को ओटी समेत सीएचसी की साफ सफाई के निर्देश दिए।इस दौरान आशा बहुओं ने भी अपनी पीड़ा ब्यक्त की।
मल्लावां कस्बे की सीएचसी का निरीक्षण अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजूबाला ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही वैक्सिनेशन के लिए लाइन में लगे लोगो से पूंछा कि वह स्वयं आए हैं कि या फिर अस्पताल से खबर गई थी । जिसपर लोगों ने कहा कि वह लोग जागरूकता के चलते खुद ही आए हैं। इसके बाद लंबे समय से बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर में गई। जंहा पर अब अव्यवस्था व गंदगी देखकर सीएमओ सूर्यमणि त्रिपाठी पर भड़क गयी,जिस पर सीएमओ को तत्काल सफाई कराए जाने के जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसव कक्ष का जायजा लेते हुए प्रसूताओं का भी हालचाल लिया। मौके पर मौजूद आशाओं से भी संवाद किया। जिसमें शुक्लापुर की आशा माधुरी देवी ने कहा कि सीएचसी पर शौचालय और पेयजल की समस्या है। साथ में आशाओं को रात में रूकने के लिए कोई व्यवस्था न होने की बात कही। नयागांव की आशा कल्पना देवी कहा कि उन लोगों को तीन माह से मानदेय नही मिला है। जिसपर उन्होंने सीएमओ से वार्ता कर आशाओं की समस्या के समाधान कराए जाने की बात कही। सीएचसी पर एक्सरे मशीन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शासन में बात कर जल्द ही एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। आशाओं के उत्पीड़न पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा,उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सीट पर बैठे कुछ अधिकारी भी गंभीर मुद्दों की चर्चाओं पर ध्यान देने की बजाय अपने फोन में व्यस्त दिखे।इस मौके पर सीएमओ सूर्यमणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी अतुल श्रीवास्तव,अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी सुशील कुमार ,डॉ संजय कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल,रजनी कांत, सुनील कुमार वर्मा,नीलमणि सिंह,सतेंद्र कुमार,सीओ विशाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।