त्योहारों के दृष्टिगत टीम भावना से समस्त अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करेः-जिलाधिकारी
जनपद में स्थापित गंगा जमुनी तहजीब को मूर्तरूप दिया जायेः-अजय कुमार
हरदोई।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी त्योेहारों में से 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) तथा कॉवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए टीम भावना से समस्त अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होने कहा कि सुरक्षा एवं सुगमता के साथ कॉवड़ यात्रा को सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आने वाले त्योहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को हर्षोउल्लास के साथ परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। इस अवसर पर 21 जुलाई को कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रचलित वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न नगरों,कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों,जामा मस्जिदों एवं अन्य मस्जिदों आदि में नमाज पढ़ने के बाद लगातार तीन दिनों तक परम्परागत रूप से कुर्बानियां की जायेगी। उन्होने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ सफाई,पानी,विद्युत, ट्रेफिक व्यवस्था,सड़क से सम्बन्धित समस्याओं का निर्धारित समय से पूर्व व्यवस्थित कर लिया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किये जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि त्योहार के इस अवसर पर विवाद आदि उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती हैं। जिसके मुख्य कारणों को ध्यान में रखते हुए सर्तकता बरती जाये। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। संवेदनशील स्थलों का चिन्हांकन कर लगातार उप जिलाधिकारी एवं सीओ संयुक्तरूप से अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी लोगो के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जनपद में स्थापित गंगा जमुनी तहजीब को मूर्तरूप दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, डीसी मनरेगा प्रमोद कुमार चन्दौल, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।