पाली/हरदोई।पाली नगर के एक युवक पर नगर की एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने बीती रात पाली के रामलीला चौराहे के पास से बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चले कि पाली नगर की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को 5 जुलाई लगभग 4 बजे नगर के मोहल्ला आविद नगर निवासी जीशान पुत्र मल्लन बहला फुसला कर भगा ले गया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की की खोजबीन शूरु कर दी थी। पाली थानाध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एस आई अविनाश कुमार ने मंगलवार की रात लगभग 10 बजे युवती को पाली रामलीला चौराहे के पास से बरामद कर लिया गया है, पूछताछ के दौरान युवती ने शादी कर लेने की बात भी बताई है,थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के अंकपत्र के अनुसार युवती बालिग है जबकि युवती की माँ के द्वारा युवती को नाबालिग बताया गया था, फिलहाल युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …