दस्तक अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर क्षय रोगियों का किया चिन्हीकर
हरदोई।जिले में चल रहे दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले से पहुँचे जावेद खाँन जिला समन्वयक ने घर घर जाकर पर्यवेक्षण किया।
दस्तक अभियान के चलते सी एच सी टोंडरपुर पहुँच कर घर घर भ्रमण के दौरान दस्तक अभियान के अंतर्गत कार्य कर रही टीम का जायज़ा लिया।इस दौरान एस टी एस देवेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर स्पूटम की जाँच भी करायी जा रही है। इसके अंतर्गत उन लोगों को चिन्हीकरण किया जा रहा जिसमे निम्न लक्षण हैं, जैसे 2 हफ्ते से लगातार खांसी, बुखार,रात में पसीना आना,भूँख न लगना,वजन में लगातार गिरावट। 12 जुलाई से चल रहे कार्यक्रम में अब तक 26 संदिग्ध व्यक्ति पाए गए। सभी की स्पूटम जाँच करायी गयी तथा सभी नेगेटिव पाए गए व्यक्तियो को एक्सरे तथा ट्रूनाट के लिए भेजा गया।