पुलिस ने अवैध असलह समेत एक युवक को किया गिरफ्ता
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक बंदूक व ₹55 किये बराम
हरदोई।बिलग्राम पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त को बंदूक समेत गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया अभियुक्त राजकुमार पिछले कई महीनों से वांछित चल रहा था जिसको लेकर पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि अभियुक्त राज कुमार यहां अवैध बन्दूक लेकर झाड़ियों में बैठा है, जो किसी की फिराक में है सूचना मिलते ही एसआई वीर प्रताप सिंह में पुलिस फोर्स के साथ ग्राम जरसेनाऊ पहुँच गए। और घेराबंदी कर झाड़ियों में बैठे अभियुक्त राजकुमार को पुलिस ने मै बंदूक समेत गिरफ्तार कर भेज दिया।