जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जारी किए निर्देश
हरदोई पुलिस सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पवित्र श्रावण मास में शिवभक्तों की पूजा अर्चना और कावड़ यात्रा को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल को निभाते हुए संपन्न किया जाए , इसलिए विभिन्न धार्मिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद कावड़ यात्रा समितियां , सुनासीर नाथ , मनसा नाथ , सकाहा महादेव जैसे भगवान शंकर के तीर्थों में मेला व पूजा व्यवस्था को संचालित किया जाए , के लिए बैठक की गई । जिसमें प्रमुख रुप से विश्व हिंदू परिषद की अध्यक्ष कीर्ति सिंह , बालाजी मंदिर खेतुई के महंत जी , सुनासीर नाथ सेवा समिति के प्रबंधक अभय शंकर शुक्ला जी , जिले के प्रमुख व्यवसाई नवल महेश्वरी जी , भाजपा के नामित सभासद विनोद स्वर्णकार , संडीला से कावड़ यात्रा समिति के संरक्षक प्रदीप जायसवाल , एडवोकेट शिव सेवक गुप्ता , संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी , बाबा मनसा नाथ मंदिर के पुजारी एवं लगभग 200 गणमान्य लोगों ने भागीदारी की । जिसमें एक स्वर से सभी भक्तों से प्रार्थना की गई है कि वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और समाज को महामारी से बचाने के लिए अपना पूजा अनुष्ठान घर पर ही रहकर करें । जिससे कोरोना मारामारी की तीसरी लहर से बचा जा सके ।