हरदोई। नगर चौराहे से विभिन्न गांव व कस्बे से जुड़ने वाली सड़कों पर अवैध रूप से डग्गामारीकी जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर मुह बांए खड़ी है। सरकार बार बार चेतावनी जारी कर रही है। कि सामाजिक दूरी बनाए रखे लेकिन फिर भी निर्धारित सवारियों से अधिक ठूंस ठूंस कर चालक द्वारा सवारियों को भरा जाता है और लोग वाहनों पर लटके भी नजर आते हैं।
कभी कभी बिलग्राम पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर मोटरसाइकिल चलाने वालों का तो चालान कर देती है। लेकिन उसके पास से जब डग्गामार वाहन गुजरते हैं। तो मुंह फेर लेती है। यातायात नियमों का पाठ सिर्फ दो पहिया वाहन चलाने वालों को ही पढ़ाया जाता है। जबकि सैकड़ों टेम्पो, विक्रम, टाटा मैजिक, आदि के पंजीकरण की अवधि समाप्त होने के बावजूद ठूंस ठूंस कर सवारियाँ भर कर कोतवाली बिलग्राम के सामने से गुजरते हैं। ।अभी कुछ साल पहले ही राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के फैसले को गंभीरता से लेते हुए उसके नियमों को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया गया है जिसके तहत पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगाई गयी है। जिनके रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। यही नहीं, ऐसे पुराने डीजल वाहनों के न तो परमिट बढ़ाया जायेगा और न ही उनका फिटनेस आदि होगा लेकिन इन सब के बावजूद ऐसे पुराने डीजल वाहनों का संचालन बरकरार है। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।