हरदोई।शहीद उद्यान स्थित कायाकल्प केंद्र में हवनोपरान्त नेचरोपैथ डॉ राजेश मिश्र ने कहा कि वे जिले के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने जिले के प्रत्येक शहीद ग्राम की यात्रा की थी। कहा वे शहीदों के घरों में जाकर उनके परिजनों से मिले थे।
उन्होंने कहा,शहीदों के सम्मान में देश के प्रत्येक व्यक्ति का सिर झुक जाता है,वहीं क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धा में सिर झुक कर उनके चरणों तक पहुंच जाता है।डॉ मिश्र ने बताया कि उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह के यहां से यात्रा प्रारंभ की थी जो छह प्रांतों में होते हुए काकोरी में समाप्त हुई थी। बताया,शहीदों व क्रांतिकारियों के प्रति उनके ही नहीं,देश के प्रत्येक व्यक्ति के मन में अगाध श्रद्धा है,इसलिए वे समय-समय पर अपने निजी खर्च से ऐसी यात्राएं करते रहते हैं।
डॉ राजेश ने बताया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष दादा धर्मेंद्र सिंह की पुस्तक ‘हरदोई जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’ के अनुसार, मंगल पांडे थाना पाली के बाबरपुर गांव के निवासी थे। मेरठ में उन्होंने ही अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था जो कि सर्वविदित है।
डॉ मिश्र ने कहा कि मंगल पांडे के नाम से जिले में कोई भी स्मारक अभी तक नहीं बना है इसलिए वे सरकार से हरदोई में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम मंगल पांडे के नाम से रखने की मांग करते हैं।