January 29, 2026 10:02 pm

45 ग्राम पंचायतों में नहीं हो रहा मनरेगा से कोई भी कार्य

बिना मस्टररोल निकाले अगर कार्य हुआ तो ठीक नही
खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक में कबाड़ गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी
 रोजगार सेवक सचिव प्रधानों से मिलकर करें विकास कार्य
बावन,हरदोई। नवागत खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया मनरेगा सेल एक कमरे में 20 कुर्सियां और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि कबाड़ की तत्काल नीलामी कराई जाए और साफ सफाई कर पूरे कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाए खंड विकास अधिकारी पंचायत सचिव रोजगार सेवकों की बैठक में कहा ब्लॉक की 45 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कोई कार्य ही नहीं किया जा रहा है जो गलत है उन्होंने कहा ब्लॉक के विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करें बिना मस्टररोल निकाले कोई भी मनरेगा से कार्य न किया जाए उन्होंने कहा जिन ग्राम पंचायतों में पौधरोपण के पश्चात पौधे सूख गए हैं वहां के मास्टर रोल न निकाले जाए ना ही भुगतान किया जाए कहा कि यदि किसी तालाब में पानी भरा है वहां के मस्टरोल निकल गए तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने दो सामुदायिक शौचालय का मस्टर रोल निकालने से पूर्व निर्माण पर  नाराजगी जताई बम्हनापुर ,लोनार महरेपुर , सकरा सकाहा, ककवाही ग्राम पंचायतों में बीते 4 जुलाई को पौध रोपण कराने के बाद अभी तक मस्टररोल निकालने पर संबंधित संबंधित सचिव टीए रोजगार सेवक को फटकार लगाई। बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के अलावा सभी सचिव रोजगार सेवक कर्मचारी भी मौजूद रहे महिला कर्मचारियों को भी करना होगा पूरा कार्य
नवागत खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता के तेवरों से साफ कर दिया कि अब ब्लॉक में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने खुद कहा अच्छे कार्य करने वालों को वह प्रोत्साहित करेंगी जबकि सरकारी कार्यों के प्रति हीला हवाली व करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा  उन्होंने महिला कर्मियों से भी कहा वह लोग भी पुरुषों के बराबर मेहनत करें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें