हरदोई।मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 42606 स्वयं सहायता समूहों को आरएफ व सीआईएफ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया।
उन्होंने विभिन्न जिलों की 6 महिलाओं से सीधे बात की। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 40 हजार समूहों को प्रति समूह 15000 रुपये का रिवाल्विंग फंड और 2606 समूहों को कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट की धनराशि हस्तांतरित की गई। इस प्रकार कुल धनराशि 88.66 करोड़ रूपये प्रदान की गई। मुख्यमंत्री द्वारा वीसी सखी महिलाओं के कार्यों की सराहना की। जनपद में भी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद हेतु 15 महिलाओं को आमंत्रित किया गया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, डीसी एनआरएलएम, विपिन कुमार चौधरी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे।