महामहिम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें:- जिलाधिकार
कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल नियम का शतप्रतिशत पालन किया जाये:- अविनाश कुमार
हरदोई। महामहिम राज्यपाल जी के 05 अगस्त 2021 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ब्लाक बावन के डा राम मनोहर लोहिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय अल्लीपुर में संचालित वृद्वाश्रम एवं ब्लाक टड़ियावां के सर्वोदय आश्रम आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
डा राम मनोहर लोहिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय में महामहिम जी के वृद्वों के सम्बन्ध में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक डा सुशील चंद त्रिवेदी से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि महामहिम जी कार्यक्रम में समिति लोगों को ही आमंत्रित किया जाये और कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन करायें तथा खराब मार्ग आदि की समय से मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्लाक टड़ियावां के सर्वोदय आश्रम में प्रस्तावित महामहिम जी के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आश्रम की प्राचार्य उर्मिला श्रीवास्तव से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर उसी के अनुसार महामहिम जी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराये और महामहिम की सभा में 30 से अधिक लोगों को आमंत्रित न करें तथा कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत लोगों की बैठने की व्यवस्था करायें। सर्वोदय आश्रम में पेड़ों की टहनियों एवं झाड़ियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन को निर्देश दिये कि संबंधित बीडीओ के माध्यम से आश्रम की झाड़ियों के साथ सड़क के दोनों तरफ सफाई की विशेष व्यवस्था करायें।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ हरियावां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।