January 29, 2026 11:27 am

हरदोई नगर के सभी नालों व नालियों की जल्द सफाई हो:- रामज्ञान गुप्ता

हरदोई।समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में हरदोई नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की। हरदोई शहर में सड़कों के किनारे फुटपाथ पर व मोहल्लो मे लगे कूड़े के ढेरों से निकलने वाले राहगीरों व मोहल्ला वासियों को दुर्गंध से परेशान होना पड़ रहा है। शहर के घंटाघर रोड,एमजी रोड,नघेटा रोड,सर्कुलर रोड के अलावा कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं जिससे इनके आसपास रहने वाले शहर वासियों को दुर्गंध से परेशानी होती है। इसके अलावा नघेटा पूर्वी,सुभाष नगर,खगेश्वर पुरवा,गिप्सनगंज, सैयापुरवा,आशा नगर, कृष्ण नगरिया, देविनपुरवा समेत अन्य मोहल्लों में नाले का पानी रुकने से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, हरदोई नगर के चारो तरफ सभी नालों व नालियों की सफाई करायी जाये। नालों की सफाई न होने के कारण पूरे नगर मे जलभराव होता है। जलभराव होने के कारण पूरे शहर मे गन्दगी व्याप्त है और आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रामज्ञान गुप्ता ने कहा आवारा जानवरों से पूरा नगर क्षेत्र भरा हुआ है। आये दिन जानवर किसी न किसी आम जनमानस को ठोकर मार देते हैं। आवारा जानवरों को गौशालाओं मे पहुंचाकर इनके खाने पीने की व्यवस्था करायी जाये। हरदोई नगर पालिका के सभी पार्को का सौन्दीर्यीकरण कराया जाये। पार्को मे आवारा जानवर बैठते हैं और पार्को मे कूड़ा-कचरा गन्दगी व्याप्त है।हरदोई नगर पालिका द्वारा बनाया गया म्युनिसपल बालिका इण्टर कालेज सरकुलर रोड पर लगभग वर्ष से बन्द पड़ा है कालेज को चालू कराया जाये। नगर की सभी पानी टंकियों की जल्द से जल्द सफाई करायी जाये।
रामज्ञान गुप्ता कहा कि हरदोई के नुमाईश मैदान मे जल भराव रहता है जिससे मच्छर और गंदगी व्याप्त है। नुमाईश मैदान के चारो तरफ आबादी है बीमारी फैलने का खतरा है। मैदान की पैमाईश कराई जाये तथा पूरे क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके बाद इसमे मिट्टी का भराव कराकर उसकी ऊॅंचाई कम से कम आस-पास के लेवल से 1 फुट ऊॅंची कराई जाये। सभी गलियां में मशीन से फागिंग कराई जाये और नालियों मे दवा का छिड़काव कराया जाये। रहा है।
इस मौके पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मिन्ना,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश पाल, छात्रसंघ पूर्व महामंत्री अवधेश गुप्ता, नवीन पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें