हरदोई।प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विगत दिनों बैठक आहूत बैठक में दी गयी मौखिक स्वीकृति के अनुपालन में 15 अगस्त 2021 को प्रातः 07 बजे पुरूष एवं महिला वर्ग में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन डीएम चौराहे से स्टेडियम तक के लिए किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस रेस में आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं है और खिलाड़ी अपना नामाकंन उक्त तिथि को रेस शुरू होने से एक घण्टा पहले डीएम चौराहे पर निःशुल्क करा सकते हैं और दोनों वर्गो में रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा अधिक जानकारी के लिए स्टेडियम कार्यालय से सम्पर्क करें।