अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त करायें और अपराधियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजें:- जिलाधिकारी
गांव स्तर के छोटे मोटे विवादों का निस्तारण सुलह समझोते के आधार पर करायें:- अविनाश कुमा
बीट सिपाही एवं चौकीदारों से प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी लें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई। देहात कोतवाली में आहूत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों की पट्टे भूमि तथा आवास आदि पर किये गये अवैध कब्जों को पुलिस टीम के साथ जाकर कब्जा मुक्त करायें और कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें।
उन्होने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 अगस्त,रक्षा बंधन एवं मुहर्रम पर्वो के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आसामाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखें और अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।
पारिवारिक बटवारे की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने लेखपालों से कहा कि ऐसे प्रकरणों में संबंधित मजिस्ट्रेट की अदालत जारी दिशा निर्देशों के क्रम में बटवारे की प्रक्रिया निष्पक्ष कराना सुनिश्चित करें तथा गांव स्तर के छोटे मोटे विवादों का निस्तारण ग्राम प्रधान, सेक्रेट्ररी,कानूनगो, लेखपाल,बीट सिपाही ग्राम एवं गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर करायें।जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस के प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता गुणवत्ता परक करायें तथा ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी आबादी की भूमि, चकरोड,चारागार आदि भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को तत्काल प्रभाव से हटवाते हुए उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण आदि करायें।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने थानाध्यक्ष देहात कोतवाली को निर्देश कि 15 अगस्त,रक्षा बंधन एवं मोहर्रम पर्वो की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए बीट सिपाही एवं चौकीदारों से प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी लें और ग्रामीण क्षेत्रों के अपराधिक,असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के अलावा समाज में फर्जी अफवाह फैलाने वाले लोगों को पहले से चेतवानी जारी कर दें कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकारी अपराधिक वारदात आदि होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा।