हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली हरपालपुर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस मौके पर कुल 13 शिकायतें आई। जिनमें 11 राजस्व, एक पुलिस व एक बैंक की रही। दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर प्रभारी नीरज बघेल समेत पुलिस और राजस्व कर्मी मौजूद रहे। उधर अरवल थाने में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने शिकायते सुनी।यहॉ 6 शिकायतें आई।जिसमें 5 राजस्व एक् पुलिस की थी। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।