हरदोई।स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ के अवसर पर लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा जिला कारागार में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कारागार में निरुद्ध अल्प वयस्क एवं महिलाओं को फल वितरित कर लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने कहा कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित होता है। कैदियों को चाहिए कि वो अपने खाली समय का सदुयोग स्वाध्याय एवं अच्छे कार्यो में लगायें, जिससे जेल से निकलने के बाद वो एक आदर्श नागरिक बनकर आपका जीवन व्यतीत कर सके।कार्यक्रम को क्लब अध्यक्ष गौरव भदौरिया ने भी संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी।
कैदियो को साबुन तथा शैक्षिक साहित्य भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अविनाश चंद्र गुप्ता,अवध बिहारी मिश्र,संजय अवस्थी,राजवर्धन श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता, केशव गुप्ता,प्रकाश खन्ना,अखिलेश गुप्ता, अनुज सेठ,अनूप पूरी, धर्मेंद्र गुप्ता,अविनाश शुक्ल,श्यामजी गुप्ता सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।