पूरा राष्ट्र आज अटल जी को कर याद कर,कर रहा है उन्हें नमन : अशोक बाजपेयी”
हरदोई।बंशी नगर ,हरदोई में भाजपा नेता अविनाश मिश्र जी के आवास पर भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा कि आज राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है और उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए देश भी उन्नति पर अग्रसर है। श्री बाजपेयी जी ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि आज देश अटल जी की कमी को महसूस कर रहा है ऐसे नेता का नेतृत्व हमेशा याद आता रहेगा। भारत रत्न अटल जी हमारे आदर्श नेता के रूप में हमेशा विद्यमान रहेंगे।इस मौके पर वंशीनगर स्थित अविनाश मिश्र के निवास पर बाजपेई जी सहित अविनाश मिश्र ज़िला सयोंजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,निजी सचिव अनुज मिश्र,कैलाश दीक्षित,विजय अवस्थी,मौजूद रहे।
वहीं इसके बाद राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपई जी ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।सावन के अंतिम सोमवार को वंशी नगर स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर में राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपई जी ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। पूजन आदि कार्यक्रम आचार्य पण्डित अशोक मिश्र जी ने सम्पन्न कराया।