मल्लावां/हरदोई।मल्लावां राघौपर मार्ग पर दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए।जिनको सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
कस्बे मल्लावां निवासी नदीम 22 पुत्र नसीम व उसका साथी आजम 24 पुत्र आलम निवासीगण मोहल्ला नसरत नगर शुक्रवार की दोपहर को मोटरसाइकिल से मल्लावां से राघौपर प्रतिबंधित मांस लेकर बेचने जा रहे थे। मल्लावां राघौपर मार्ग पर ग्राम ठठिया के पास सामने से बाइक से आ रहे प्रेमचंद 30 पुत्र रामरतन निवासी हीरापुरवा से आमने सामने दोनों बाइको में टक्कर हो गयी। जिसमे तीनों दूर जा गिरे और घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राघौपर चौकी को दी जिस पर पहुचे सिपाहियों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां से तीनों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने हरदोई रेफर कर दिया। आजम के पास दो झोलों में रखा प्रतिबंधित मांस सड़क पर फैल गया। प्रतिबंधित मांस को पुलिस ने गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया।