हरदोई।जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बघौली पुलिस द्वारा बलात्कार व पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,बघौली थाना के अंतर्गत नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में 8 अगस्त को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़िता की सकुशल बरामदगी हेतु एसपी अजय कुमार द्वारा 4 टीमों गठन किया गया था। पीड़िता की सकुशल बरामदगी के बाद न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर मुकदमा में धारा 376 डी व धारा 3/4 की बढ़ोतरी की गई ।एसपी ने अभियुक्त सोनू पुत्र केशन निवासी प्रतापपुर मजरा टिकारी थाना कछौना हरदोई की गिरफ्तारी हेतु 25000 रू इनाम घोषित किया था।अभियुक्तों के बयान के आधार पर मुनेंद्र सिंह उर्फ भीतू पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी देवियापुर थाना कछौना, देवेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी देवियापुर, लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र त्रिलोक सिंह को प्रभारी बघौली के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन अन्य साथियों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि मुख्य अभियुक्त सोनू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है संडीला में बलात्कार के मुकदमे में न्यायालय द्वारा किया जा चुका है। 10 वर्ष के कारावास से दंडित किया जा चुका है।
