हरदोई।शाहजहांपुर रोड पर स्थित कुर्रिया ग्राउंड पर 1600 मीटर रेस का आयोजन राहुल सिंह फौजी की देखरेख में सम्पन हुआ।आज की प्रतियोगिता के आयोजक पुनीत सिंह चंदेल के कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगभग 60 प्रतिभागियों प्रतियोगिता में भाग लिया,जिसमें प्रथम स्थान पर मलखान , द्वितीय स्थान पर विनोद कुमार,तृतीय स्थान पर जतिन राठौर,चतुर्थ स्थान पर ज्ञानेंद्र प्रजापति,पांचवे स्थान पर आर्यन प्रजापति रहे।राहुल सिंह फौजी व उनकी टीम हमेशा इसी प्रकार समाज में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिये प्रोत्साहित करते रहते हैं, युवा समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने युवाओं में जोश भरा और युवाओं को देश के प्रति सेवा भाव पर जोर दिया।
इस मौके पर दीपक फ़ौजी,मनीष फ़ौजी,धर्मेन्द्र फ़ौजी,सोमेंद्र फौजी आदि मौजूद रहे।
आयोजक पुनीत सिंह चंदेल व उनकी टीम के आसागार वर्मा,सत्यम सिंह,शोभित पाल,शुभम सिंह,विभू शुक्ल,भोले सिंह,सौरभ सिंह,नीरज कुशवाहा सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।