हरदोई।शिक्षक दिवस में 75 माध्यमिक एवं 75 बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में देश में द्वितीय स्थान दिलाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-वीके दुबे
हरदोई।शिक्षक दिवस पर गांधी भवन सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, विधायक इं0 अवनीश कुमार सिंह, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू,विधायक रजनी तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, पीके वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करने के साथ मां सरस्वती एवं प्रथम राष्ट्रपति स्व सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।शिक्षक सम्मान समारोह में प्राथमिक विद्यालय ग्राम तेंदुआ,ब्लाक मल्लावां के शिक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह को माला पहनाकर व शासन से भेजी गयी विशेष पगड़ी पहनाकर एवं शॉल उढाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर माननीयों ने सम्मानित किया। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 75-75 शिक्षकों को माला पहनाकर, शॉल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षकों के सम्मान में कहा शिक्षक को भगवान से भी बड़ा माना जाता है और एक शिक्षक की अच्छी शिक्षा से छात्र शिखर प्राप्त करते है। अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित समाज बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती। माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा शिक्षा देना कठिन कार्य होने के उपरान्त भी शिक्षक बच्चों को एक कच्चे घड़े की तरह सम्भाल अपने ज्ञान से सम्मानित व्यक्ति बनाते है। रजनी तिवारी ने कहा कि शिक्षित समाज से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। सौरभ मिश्रा ने कहा कि देश की उन्नति एवं शिक्षित समाज बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है।सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने सभी अतिथियों को फूल देने के साथ शॉल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन एवं अन्य प्रकार से बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देकर शिक्षकों ने जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में देश में द्वितीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए सभी शिक्षक प्रशंसा के पात्र है। समारोह में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी एबीएसए सहित भारी संख्या में शिक्षक आदि उपस्थित रहे।