साफ सफ़ाई के बेहतर प्रबंधों पर दिया ज़ोर
बिलग्राम हरदोई ॥ जनपद की नोडल अफसर ऩे नगर पालिका कार्यालय औऱ सी एच सी का निरीक्षण करते हुए सफ़ाई की बेहतर व्यवस्था बनाने औऱ संचारी रोगों से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए ।
जिले क़ी नोडल अफसर ऩे नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का निरीक्षण किया उन्हें ई ओ श्रीचंद ऩे स्वच्छ भारत मिशन कूड़ा प्रबंधन अपशिष्ट प्रबंधन पन्द्रहवें वित्त आयोग से चल रहे नाला निर्माण कार्यो, बेरूआ निजामपुर मे निर्माणाधीन कान्हा गौशाला, चौराहा स्थित गौशाला की स्थित बताई नोडल अफसर ऩे चारा भूसा आदि कीं स्थित क़ी जानकारी क़ी । प्लास्टिक पालीथीन के विरुद्ध अभियान जुर्माना वसूली, के अलावा गृह कर वाटर टैक्स के बाबत भी नोडल अधिकारी ऩे समीक्षा क़ी निर्माण कार्यो क़ी स्थित क़ी जानकारी क़ी । पी स्वनिधि के खातों के संबंध मे भी जानकारी क़ी । बाद मे बिलग्राम के सामुदायिक केन्द्र का भी निरीक्षण अपर मुख्य सचिव ऩे करते हुए कोरोना डेंगू मलेरिया से बचाव क़ी स्थित की समीक्षा की । इस दौरान ए डा एम संजय सिहं एस डी एम ए पी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे । बाद मे नोडल अधिकारी ऩे राजघाट का भी निरीक्षण किया ।