मल्लावां हरदोई विवादित जमीन की बाउंड्रीवाल करने को लेकर गांव में तनाव के चलते तीन थानों की पुलिस के अलावा पीएससी तैनात । एक पक्ष का कहना है कि विवादित जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। फिर भी प्रशासन ने खड़े होकर जबरदस्ती ज्यादा जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी करवा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरपुरा में एक देव स्थान को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है। जो कि न्यायालय में भी विचाराधीन है। शुक्रवार को एक पक्ष ने विवादित स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मामला दो धर्मों का होने के चलते एसडीएम , सीओ व मल्लावां , माधौगंज, बिलग्राम कोतवाल सहित पीएसी मौके पर पहुच गई। अचानक भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। प्रशासन की उपस्थिति में निर्माण कार्य जारी रहा । पुलिस फोर्स को देखकर किसी पक्ष ने विरोध नही किया। गांव के एक समुदाय के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने और विवादित स्थल पर स्थगन आदेश होने के बाद भी राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन ने और ज्यादा जमीन पर एक पक्ष को कब्जे करवा दिया और हम लोगों को निकलने नहीं दिया गया। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दो धर्मों के बीच का होने के चलते पुलिस फोर्स तैनात है। किसी ने भी विरोध नहीं किया है। किसी भी जमीन पर स्थगन आदेश नहीं है और न ही किसी ने स्थगन आदेश के कागज दिखाए हैं और न ही कोई विरोध करने आया है मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस लगा दी गयी है।