मल्लावां/हरदोई। करोड़ों की लागत से मल्लावां नगर में पोल बैंड लाइट लगाई जाएगी जो हरदोई, उन्नाव, संडीला, राघौपुर मार्ग पर स्वागत द्वार तक लगाई जाएगी।
कार्य की शुरुआत से पहले चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर की गई।
अध्यक्ष अंकित जायसवाल के प्रयास से 15 वें वित्त आयोग से प्रस्तावित नगर के प्रमुख मार्गों हरदोई, उन्नाव, संडीला, राघौपुर मार्ग पर दो करोड़ रुपये से पोल बैंड स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार को भेज गया था। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलते ही मंगलवार को पोल गाड़ने से पहले अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने विधिवत पूजन कर पोल गाड़ने का कार्य शुरू कराया। श्री जायसवाल ने बताया कि नगर को जगमगाने के लिए जिलाधिकारी ने भी इसमें सहयोग किया है। स्ट्रीट लाइट चारों मार्गों पर स्वागत द्वार से स्वागत द्वार तक लगाई जाएगी। यह कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम, सभासद सुधीर कुमार, तेज सिंह, अशोक राठौर, नंदकिशोर गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।