बिलग्राम/ हरदोई।उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 21 सूत्रीय मांग पत्र के साथ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें शिक्षकों की प्रमुख समस्याओ जैसे पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, वेतन विसंगति, शिक्षा मित्र व अनुदेशको के नियमितीकरण, सामूहिक बीमा,रसोइयों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, आदि का निस्तारण करने के लिए सरकार से मांग की गई।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अभिषेक शर्मा ने मांगो को लेकर जोर दिया। रामलड़ैते राजपूत शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष, ब्रजमोहन कुशवाहा, आशीष तिवारी रमेश सिंह अध्यक्ष अनुदेशक संघ, तेजसिंह,हर्ष मौर्य, चंद्रप्रकाश,बलजीत ,राहुल आदि शिक्षक मौजूद रहे।