हरियावां । हरियावां पुलिस ने कई मामलों में अलग अलग थानों में वांछित चल रहे आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र धनीराम को बीते सोमवार को उतरा गांव के पास भैंसठा नदी के पुल से गिरफ्तार किया था वही हरियावां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सहभियुक्त धर्मपाल पुत्र सियाराम निवासी उतरा थाना हरियावां को मंगलवार को कायमपुर तिराहा से गिरफ्तार किया है धर्मपाल चोरी की कई वारदातों में प्रमोद के साथ शामिल था
मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर पर हरियावां थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है, आरोपी के खिलाफ देहात कोतवाली में भी मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज है इसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की गई सोलर प्लेट को बेचकर 2140 रुपए पुलिस ने बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।