January 29, 2026 10:00 pm

खंड शिक्षा अधिकारी ने की प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक

हरदोई।संतोष कुमार महाविद्यालय में  खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की  मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने निम्न बिंदुओं  पर विस्तृत जानकारी दी।
खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को समय से पूर्ण करने का उत्तरदायित्व आप सब का है,जैसे,जर्जर भवन/ध्वस्तीकरण की सूचना, कन्या सुमंगला,नल जल संतृप्तिकरण,मिशन शारदा के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूचना,नवीन नामांकन की प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग की स्थिति,मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण,एमडीएम के अंतर्गत रसोइयों की सूचना व अन्य,एमडीएम योजना के अंतर्गत 124/138 दिनों की फीडिंग व उपभोग,एमडीएम योजना के अंतर्गत परिवर्तन लागत की स्थिति व उपभोग,पोषण अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर के कार्यों की प्रगति ,स्वच्छता के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की स्थिति,स्वच्छता पखवाड़ा की पेंटिंग,डीबीटी की सूचना,साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी की स्थिति, समृद्ध माड्यूल के अंतर्गत बेसलाइन सर्वे की स्थिति, गतिविधि आधारित प्रशिक्षण,किताबों का वितरण,बच्चों का आधार निर्माण व सत्यापन या प्रमाणीकरण की स्थिति,शिक्षा मित्र व अनुदेशक मानदेय की स्थिति,संसाधनों का रखरखाव,इंस्पायर अवार्ड ,राज्य
 एवं आय पर आधारित परीक्षा की स्थिति, प्रिंट रिच मैटेरियल व गणित किट के प्रयोग पर चर्चा,रीडिंग कॉर्नर व सक्रिय पुस्तकालय की अनिवार्यता,प्रेरणा लक्ष्य सूची व तालिका पर चर्चा,फल व दूध वितरण की स्थिति,किचन गार्डन व पोषण वाटिका की स्थिति,मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य ऐप रीड अलोंग एप दीक्षा एप संपर्क बैठक एप व यू पी ओ ई आर पोर्टल के डाउनलोड की स्थिति ,उपचारात्मक शिक्षण की प्रगति ,
पुरस्कार वितरण आदि बिंदुओं के बारे में बताया।कक्षा कक्ष रूपांतरण , आप लोगों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचार प्रयास के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के माध्यम  से प्रेरित किया।इस अवसर पर मोहम्मद लियाकत, चंद्रप्रकाश, एआरपी शिवदयाल सिंह,जहान सिंह, राममिलन चक्रवर्ती,राजकुमार आदि समस्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापकों मौजूद रहे। इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें