कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते चलें ग्राम बाघाडाड़ा निवासी रघुवीर (30) पुत्र रतनलाल ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को आनन-फानन में फंदे से उतारकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बिना पुलिस के सूचना दिए अंतिम संस्कार करना संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अविवाहित था। मृतक ने अपने हिस्से की भूमि व घर अपने भाई को लगभग 5 महीने पूर्व बैनामा करवा दिया था।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …