गरीब कल्याण मेले में विधायक रानू ने बांटे शौचालय लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
फोटो
हरपालपुर/हरदोई।कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को सरकार गरीब कल्याण मेले में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने 20 शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 6 लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है।
क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि देश व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है।तब से गरीबों के लिए जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। जिन गरीबों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है। उनका फार्म भरवाया जाएगा।आने वाले समय में उनको सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।इस मौके पर खंड विकास डॉक्टर संतोष वर्मा, पूर्ति निरीक्षक सवायजपुर संतोष कुमार,सीडीपीओ निर्मला श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,प्रधान संघ अध्यक्ष पति मिथिलेश सिंह भूरा, जिला प्रतिनिधि अभिराम सिंह,आशीष पांडेय, विकास श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी विश्वनाथ सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग,एडीओ राजेश पांडेय,एडीओ समाज कल्याण अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।