शिक्षा विभाग का स्टाल रहा आकर्षण का केंद्
बावन में आयोजित गरीब कल्याण मेले में शिक्षा विभाग ने स्टाल लगाकर दी जानकारी
हरदोई ।विकास खंड बावन में आयोजित हुए गरीब कल्याण मेले में बेसिक शिक्षा विभाग बावन के स्टाल का निरीक्षण करते हुए सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा शिक्षकों की सराहना करते हुए उनके द्वारा बनाये गए शैक्षिक सामग्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सरकार द्वारा आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाये गए मेले में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मेले में स्टाल लगाकर विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया।
विद्यालयों में चलाई जा रही योजनाओं एवं प्रदान की जा रही निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी स्टाल में प्रदान की गई।
स्टाल में प्रमुख रूप से निरुपमा सिंह,अभिषेक तिवारी,जी एस सिंह, दीप्ति त्रिवेदी,भानु प्रताप सिंह,सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता,प्रदीप यादव, स्नेह सिंह,पूर्णिमा सिंह,श्यामजी गुप्ता, अमित शुक्ल,विनीता सिंह, अर्शिता सैनी, विद्यानिधि मिश्र,अलका शर्मा,शचीन्द्र मिश्र,श्रद्धा अग्रवाल,
राजीव सिंह, शैलेन्द्र कुमार, निशा बाजपेयी,शबीना खान, श्रुति यादव,रूपा रानी,रेहाना, तरन्नुम खातून,राजीव वर्मा, स्वेता सिंह, प्रशांत सिंह अनेको शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।