कछौना, हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला कछौना चौराहा पश्चिमी में शनिवार से 100 केवी का जला ट्रांसफार्मर अब तक बदला नहीं जा सका है। मोहल्ले के लोग विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विद्युत आपूर्ति न मिलने से वार्डवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं पेयजल की समस्या भी वार्ड में गहरा गयी है। इससे बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर दर्जनों बार शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
इन्वर्टर, मोबाइल आदि जरूरी बिजली उपकरण मात्र शोपीस बने हुए हैं। मोबाइल बन्द होने के कारण आधुनिक युग में इंटरनेट से दूर है। वहीं बिजली संबंधित सभी जरूरी काम ठप पड़े हुए हैं। लगातार तीन दिन बीत जाने के कारण लोग विद्युत उपकेंद्र कछौना व क्षेत्र के जेई समेत अन्य बिजली अधिकारियों के मोबाइल मिला रहे हैं। लेकिन सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या का हल करने के बजाए उपभोक्ताओं को आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता