उद्योगपतियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जायेः-अविनाश कुमार

हरदोई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं की समस्याओं से अवगत होते हुये औद्योगिक क्षेत्र मे जल भराव की स्थाई समस्या के समाधान के लिए बैठक मे विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने उद्योगपतियांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि उद्योगपति भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझे। बैठक मे प्राचार्य राजकीय पालिटेक्निक से 04 अक्टूबर 2021 को होने वाले आपरेन्टिसशिप मेला के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक मे उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उद्योगपतियों से समन्वय स्थापित करते हुये उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना, ए0ई0 लघु सिचाई, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, ए0ई0 पी0डब्ल्यू0डी0 सी0बी0सिंह, एल0डी0एम0 जे0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ला, सी0ओ0सिटी0 विशाल जयसवाल अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 ए0के0दिवाकर तथा प्राचार्य आई0टी0आई0 सहित उद्योगपति आदि उपस्थित रहें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *