बिलग्राम हरदोई ।। लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना के बाद उनसे मिलने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जैसे ही अपने लखनऊ स्थित आवास से बाहर निकले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज उनके कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया बिलग्राम नगर के मुख्य चौराहे पर भी सपाइयों ने अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और धरने पर बैठ गये, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरजस्ती चौराहे से उठा कर थाने ले गयी प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष मो. सईद, अफसर अली प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, अज्बू यादव पूर्व प्रदेश सचिव, मो, आजम नगर उपाध्यक्ष, फैजी रिजवी , नफीस खान, आलोक यादव जिला उपाध्यक्ष, मो.सादिक़ , जुगनू खान दिलीप गौतम, इरशाद अहमद, अवधेश यादव आदि लोगों
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …