हरदोई।अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने बताया है कि जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर निर्देश दिये गये है कि सचिव राजस्व परिषद, उप्र जनसूचना प्रकोष्ठ के आदेशानुसार अपने कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत नामित किये गये जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं नियंत्रक प्राधिकारियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर लौटती डाक से एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा है कि जिन विभागाध्क्षों द्वारा ससमय सूचना उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, तो आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ को सूचना अप्राप्त दर्शाकर प्रेषित कर दी जायेगी।