माधौगंज/हरदोई।नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षक ने शिविर में दी। दो दिनों से हो रही एक दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर ग्राम पंचायत के बहुमुखी विकास की बाते बताई।
ब्लाक सभागार में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शकील अहमद,काव्या सिंह व उमेश त्रिपाठी ने।कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनरों ने पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम प्रधान एवं उनके दायित्व,ग्राम सभा की बैठक,ग्राम पंचायत के अधिकार,कर्तव्य,समितियों के कार्य,ग्राम निधि,कोष,ग्राम पंचायत के स्वयं आय स्रोत,ग्राम पंचायत हेतु वित्तीय व्यवस्था, विकास योजना,सतत विकास लक्ष्य,विभागीय योजनाए,पंचायतों में ई गवर्नेंस आदि बिंदुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
एडीओ पंचायत के के शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधानों को गांव के विकास की योजनाए बनाने व क्रियान्वयन करने में आसानी होगी। शुक्रवार के प्रथम दिवस पर 39 प्रधानों व शनिवार को 38 प्रधानों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक आशीष कुमार सिंह ने किया। एडीओ आइएसबी अनिल कुमार सिंह,प्रधान शिवेंद्र प्रताप सिंह,रामखेलावन, अशफाक आदि गांव के प्रधान मौजूद रहे।